बुधवार, 27 नवंबर 2013

हनुमान मंदिर चलिया भाग 13.

भाग 12.
आज शुक्रवार है ..... 8.11.2013....
समय हो गया 7.50
आज फिर भीड़ मिलेगी क्योंकि देर हो गई है ....
जैसा कि हर मेट्रो स्टेशन पर 5... 6 मशीन रख दी गई हैं जिससे आप अपने आप smart card को रिचार्ज कर सकते हैं ....
भीड़ से बचने आज चलते हैं रिचार्ज करने मशीन से ....



सबसे पहले आपके सामने मशीन पर लिखा आता है..
Token sale और add value और साथ ही नीचे लिखा है 
English हिन्दी 



कार्ड और नोट डालने के लिए स्लिट्स 

आप उसमें जो सेलेक्ट करेंगे वैसे ही आपको सूचना मिलेगी फिर दिखाएगा ..
फिर कार्ड यहाँ डालना है वहां लाइट जलती है आप कार्ड डालते हैं तो 
value पूछेगा 
100 / 150 / 200 /
आप चुनिए जितने का रिचार्ज कराना है आप 10 रुपये से शुरू कर सकते हैं फिर उतने का नोट उसमें डालिए यहाँ लाइट जलती है मशीन नोट अन्दर खींच लेती है और प्रोसेस शुरू हो जाता है अगर आपको reciept चाहिए तो वहां टच कीजिए आपकी रसीद नीचे आ जाएगी ...
कार्ड रिचार्ज हो गया है और बाहर आ जाता है आप उसे ले सकते हैं ...
मैंने कार्ड रिचार्ज कर लिया है और लाइन से बच गई हूँ जो रिचार्ज के लिए लगती है या टोकन के लिए लगती है  .....
मेट्रो लेकर पहुँच गई मंदिर......
मंदिर से होकर वापिस आ गई हूँ ....आज मेट्रो आती बार काफी खाली  है सीटें तो भरी हुई हैं पर बीच में खाली है .....
सीट मिल गई है मैं घर पहुँच गई हूँ ....
मिलते हैं कल नए मुद्दों के साथ ...

हनुमान मंदिर चलिया भाग 14.क्रमशः....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...