सोमवार, 18 नवंबर 2013

हनुमान मंदिर चलिया भाग 10.

आज मंगलवार है .... 5.11.2013 
आज भैया दूज है .... 
आज सुबह उठकर कुछ काम निपटाया है ,बाकी आकर निपटाना है सारे मेहमान 1 बजे तक आ जाते हैं ,आज जल्दी से निकल गई हूँ मंदिर के लिए ..... 6.35 पर ही ...
मेट्रो में इतनी जल्दी सुबह भी भीड़ है क्योंकि बहनें भाई को तिलक करने जा रही हैं ...
मंदिर में भी आज बहुत भीड़ है क्योंकि मंगलवार है ...
पुरुषों की पंक्ति बाहर तक आ रही है ..और राम सिया के आगे छोटे हनुमान जी का प्रतिरूप रख दिया गया है ताकि स्त्रियों को अलग से भोग लगा कर प्रसाद दिया जा सके ..





आज एक नया बैनर [गौवर्धन पूजा , भैया दूज गोपाल अष्टमी ]के लिए महंत अमित शर्मा द्वारा लगाया गया है ,जिसका भंडारा 10 को रविवार को किया जायेगा |
आज जल्दी से दर्शन कर घर के लिए चल दी हूँ ..
मिलते हैं कल नए अनुभवों के साथ ......

हनुमान मंदिर चलिया भाग 11.क्रमशः...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...